
उत्तराखंड पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहां जो भी हो रहा है, उसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. सब कांग्रेस के लोग कर रहे हैं. ये कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व की वजह से है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस के खिलाफ है. नेतृत्व उन्हें रोक पाने में सफल नहीं है. ऐसा और भी राज्यों में हो सकता है.
रावत को होनी चाहिए जेल: विजयवर्गीय
हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन पर बोलते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. हमें स्टिंग की कोई जानकारी नहीं थी. कांग्रेस के ही उमेश शर्मा ने स्टिंग किया. हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. रावत को जेल जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत माफियाओं से घिरे हुए हैं.
राज्यपाल बुलाएं तो बनाएंगे सरकार: विजयवर्गीय
उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि अगर राज्यपाल बुलाते हैं तो हम सरकार बना सकते हैं. इसके साथ ही हम चुनाव के लिए भी तैयार हैं. उत्तराखंड में आर्टिकल 356 लगाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि आर्टिकल 356 का इस्तेमाल गर्वनर की रिपोर्ट के आधार पर किया गया. लोकतंत्र रोकने के लिए ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा.
बीजेपी का होगा अगला सीएम
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड में अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. कांग्रेस के विधायकों ने कोई शर्त नहीं रखी है. उनका मकसद रावत को हटाना था, जो कि पूरा हो गया.