
अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' न करने के बारे में वे बताती हैं, 'बादशाहो मुझे ऑफर हुई थी लेकिन मैंने मना किया था लेकिन इसकी कहानी कुछ और ही आई कि सैफ के मना करने पर मैंने फिल्म नहीं की। ये सबसे हास्यास्पद स्टोरी थी। हालांकि सैफ अखबारों में आने वाले सिनेमा के पेज नहीं पढ़ते। आम लोग सीधे सिनेमा के सप्लीमेंट खोलते हैं लेकिन सैफ करंट अफेयर पढ़ना पसंद करते हैं। गूगल अलर्ट है उनके पास तो काफी कुछ पता चल जाता है।'
वे राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'सेक्शन 84' भी करने वाली थीं। बाद में ठुकरा दी। करीना कहती हैं, 'उनकी फिल्म के साथ कुछ मसले थे। कुछ चीजों से मैं सहमत नहीं थी। इसलिए फिल्म से नहीं जुड़ी लेकिन ऐसा नहीं है कि हम आगे काम नहीं करेंगे। मैं उनके साथ दूसरी कोई फिल्म जरूर करना चाहूंगी।' शादी के बाद सीमित फिल्में करने पर वे बोलती हैं, 'मैंने अपनी पसंद से फैसला लिया है साल में दो फिल्में करने का। मेरी अपनी प्राथमिकताएं हैं। मैं उनके हिसाब से अपना शेड्यूल रखती हूं। मुझे साल में पांच फिल्में करने में कोई रूचि नहीं है।'