लाहौर में धमाका, 70 की मौत, 150 गंभीर

पाकिस्तान के लाहौर में गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार शाम हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए. विस्फोट की वजह से पार्क का एक दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में ज्यादातर औरतें और बच्चे थे. ईस्टर के मौके पे पार्क में ईसाई समुदाय के काफी लोग जमा थे.

एक स्तब्ध प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट की आवाज बहरा कर देने वाली थी. संभवत: आत्मघाती हमलावर ने पार्क के गेट नं-1 के पास इसे अंजाम दिया. उस वक्त पार्क में परिवारों के आने का सिलसिला जारी था. कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से अधिकतर की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्क में जहां तहां खून के धब्बे एवं क्षत-विक्षत अंग बिखरे पड़े हैं.

पुलिस के साथ ही बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. करीब 20 एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के काम में लगी हैं. पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुए इस विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. एआरवाई न्यूज के मुताबिक विस्फोट में 5-6 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया होगा.

समा न्यूज से मुताबिक, विस्फोट पार्क के मुख्य दरवाजे के पास पार्किंग स्टैंड के पास हुआ.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घायलों को शेख जाएद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर है. पुलिस ने पार्क को चारों तरफ से घेर लिया है. अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!