हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद खान ने अपने स्वागत के लिए कार्यक्रम में बालाओं से जमकर डांस कराया. आयोजकों ने भी जमकर बालाओं के साथ ठुमके लगाए और जमकर नोटों की बारिश की. इस दौरान धेंधेरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेता चर्चाओं में रहने के लिए बालाओं से जमकर ठुमके लगवा रहे हैं. वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद बालाओं के सामने अपना तमंचा भी लिए बैठे रहे और तमंचे से नोट लुटाते रहे.
खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राव सज्जाद और उनके समर्थकों ने बार बालाओं पर जमकर नोट उड़ाएं. बार बालाओं के डांस को देखने के लिए ढढेरा के काफी लोग पहुंचे थे. खानपुर सीट से कांग्रेस विधायक और लनढोरा रियासत के राजकुमार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की उम्र चाहे कितनी भी हो गई हो, लेकिन वो आज भी अपने लड़कपन से बाहर आने को तैयार नहीं हैं.