टीकमगढ। जिले के नगर पंचायत पृथ्वीपुर मे आज प्रातः जो हुआ वो शायद किसी ने सोचा भी नही होगा। जब लोग शैया विस्तर छोडकर नित्यक्रिया से निवृत होकर भगवान के दर्शन के लिये जा रहे थे। तभी नगर की गलियो मे लोगो के मुॅह से सुना गया। कि हत्यारे ने एक मासूम 8 बर्षीय बालक की हसिया से गला रेत कर हत्या कर दी। जिसने सुना उसकी रुह काप गई।
पृथ्वीपुर नगर के फब्बारा चैराहा पर एक 8 बर्षीय मासूम बालक की हसिया से गला काट कर हत्या कर दी। और हत्यारा पृथ्वीपुर थाना अपना जुर्म कबूल करने जा पहुॅचा। पुलिस ने आरोपी के द्रारा बताये। घटना स्थल पर जा कर देखा। तो पाया कि आरोपी ने घटना को अंजाम रात्रि मे दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी।
घटना के संबंध मे पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश विश्कर्मा बढई आज सुबह 7-8 के करीब थाना आया और कहने लगा कि पवन कुशवाहा पुत्र अच्छू कुशवाहा निबासी फब्बारा चैराहा पृथ्वीपुर की हसिया से गलाकाट हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना स्थल पर जाकर देखा तो मासूम का गलाकाटा हुआ खून से सना हुआ था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का मृतक के पिता से कभी विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिये आरोपी ने उसके पुत्र को अकेला पाकर उसका गलाकाट कर हत्या कर दी। मृतक का पिता रिश्तेदारी मे दावत मे सरीक होने गया था। इस तरह आरोपी ने मौका का फायदा उठाकर और बालक को अकेला पाकर उसने रात्रि मे हसिया से मासूम का गलाकाट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है। कि मृतक के पिता अच्छू कुशवाहा की रिपोर्ट पर आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश विश्कर्मा बढई के खिालाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी।