रीवा। पुलिस ने किराए के मकान में संचालित किए जा रहे एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. समान थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से इंद्रनगर में किराए के एक मकन में सैक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी.
पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर छापे की कार्रवाई करते हुए सात युवतियों और और युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कमरे से पुलिस को काफी आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पकड़ी गई युवतियां रीवा के अलावा सीधी और कटनी की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि रैकेट में शामिल कुछ महिलाओं की शादी हो चुकी है और वह अपने बच्चों के साथ ही कमरे में मौजूद थी.