नईदिल्ली। मप्र में किसानों की हालत खराब है। प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बार बार यह खुलासा होता है कि केंद्रीय मदद नहीं मिल रही है। कांग्रेस भी इसे लेकर अक्सर ताने मारती है परंतु मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि एक आवाज पर केंद्र मनचाही मदद भेज देता है, फिर धरना देने की क्या जरूरत। धरना तब देते थे,जब केंद्र में उनकी बात कोई सुनता नहीं था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार किसानों की हर मदद के लिए तैयार है। सूखे से जूझ रहे मप्र में नुकसान का आंकलन करने के लिए जल्द केंद्रीय टीम भेजी जा रही है। टीमें बन गई है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा दिलाया है कि मप्र को सूखे से निपटने के लिए पूरी मदद की जाएगी। बता दें कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगे न पूरी होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया था।