भोपाल। एक निर्धन बच्चे को लात मारने के मामले में फंसी मंत्री कुसुम मेहदेले अब खुलकर मीडिया के सामने आ गईं हैं। उन्होंने कैमरे के सामने आकर कहा कि 'सीएम ने न मुझे बुलाया, न मैं उनसे मुलाकात करूंगी', 'कैबिनेट के लिए मुझे फोन आया था', 'संगठन ने भी मुझे नहीं बुलाया', 'मुझसे किसी ने कोई सफाई नहीं मांगी', 'मीडिया ने सब गलत दिखाया'
याद दिला दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि था कि उन्हें बुखार होने के कारण वो केबिनेट मीटिंग में नहीं आईं। उन्हे मिलने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हीं के सामने वीडियो देखकर फैसला किया जाएगा। अब जब मेहदेले ने सीएम से मिलने से ही इंकार कर दिया तो क्या माना जाए।