सागर। मंडीबामौरा में हुए सराफा व्यापारी के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है। हत्या उसी के पुराने नौकर ने की थी। वो शराब पार्टी के नाम पर अपने साथियों के साथ आया था और तिजोरी का पासवर्ड पूछने के लिए उन्होंने व्यापारी से हैवानियत भरी हरकतें कीं, नाखून उखाड़े, शरीर को जगह जगह दागा, लेकिन जब उसने पासवर्ड नहीं बताया तो हत्या कर दी।
सागर एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि मुख्य आरोपी नौकर सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अब भी फरार है।
मंडी बामोरा में दशहरे के दूसरे दिन रमेश सोनी का शव मिला था। व्यापारी के हाथ-पैर बंधे थे। शरीर को कई जगह से जलाया गया था और नाखून भी निकाले गए थे। घर को भी जलाने का प्रयास किया गया था। घटना के साक्ष्य मिटाने बाइक का पेट्रोल भी चालू कर दिया था।
घटना के वक्त व्यापारी घर पर अकेला था, जबकि पत्नी और बच्चे दशहरा देखने के लिए सागर गए थे। व्यापारी रमेश सोनी की हत्या के बाद आरोपी सोने और चांदी के जेवर लूटकर ले गए थे। रमेश के घर पार्टी मनाने के इरादे पहले नौकर रह चुका सोहित सोनी, विनोद पटेल, संदीप पटेल और मोनू रैकवार सहित पांच लोग पहुंचे थे। ये सभी सागर के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, रमेश ने उनके साथ शराब पी। शउसके बाद जब रमेश मदहोश हो गया, तो तिजोरी का पासवर्ड पूछने के लिए आरोपियों ने उसे बहुत प्रताड़ित किया।
आरोपियों ने कई जगह उसके शरीर को जलाया। उसके नाखून भी उखाड़ दिए और फिर पासवर्ड पता चलने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों से लूटे हुए जेवरात भी बरामद कर लिए है।