सागर। जब अपराधियों में पुलिस का खौफ ना रहे और समाज का पुलिस पर से भरोसा उठ जाए तो वो कानून अपने हाथ में ले लेते हैं। इस मामले में ऐसा ही हुआ। एक बेटी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर गंदी हरकतें करने वाले बाप को मार डाला।
एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि, एक नवंबर को शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के कनेरा में एक व्यक्ति का शव मिला था। शव की शिनाख्त विठ्ठल नगर में रहने वाले एक शख्स के रूप में हुई थी।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया, तो खुलासा हुआ कि छेड़खानी से परेशान होकर मां, बेटी और भतीजे ने ही हत्या की साजिश रची थी।
उन्होंने 30 अक्टूबर की रात को साजिश रचते हुए सब्जी में नींद की गोली मिला दी। पिता के बेहोश होने पर बेटी ने मां के साथ मिलकर दुपट्टे से पिता का गला बांधा और जमीन पर पटक दिया। पटकने से सर में चोट लगने से उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद मौका मिलते ही इन तीनों ने शव को बोर में बंद कर ऑटो रिक्शा में रखकर रात के अंधेरे में सुनसान इलाके में नाले के पास फेंक दिया था।