भोपाल। लोकायुक्त ने एक छापामार कार्रवाई में एडीएम जेडयू शेख को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह शर्मनाम कृत्य एडीएम आफिस में कलेक्टर की नाक के नीचे ही चल रहा था, जहां छापामारी की गई। एडीएम के साथ माइनिंग डिपार्टमेंट का एक बाबू भी धर लिया गया था।
मामला पत्थर की एक छोटी सी खराब की परमिशन का है। व्यापारी ने अभी अहर्ताएं पूरी कर दीं थीं परंतु एडीएम ने उसकी फाइल बेवजह रोक ली। माइनिंग के एक बाबू ने बताया कि 15 हजार रुपए में काम हो जाएगा। परेशान व्यापारी तैयार हो गया परंतु उसने लोकायुक्त को भी सूचना दे दी। योजनाबद्ध ढंग से व्यूहरचना रची गई और कलेक्टर आफिस में एडीएम चेंबर के भीतर ही संयुक्त कलेक्टर जेडयू शेख को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर लिया गया।
विस्तार से पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें