भोपाल। छिंदवाड़ा में तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव पर बिना जांच पूरी हुए एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाने का मामला गरमा गया है। इसके विरोध में मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों गुरुवार से प्रदेश भर में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इसके पूर्व कल संघ के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री रामपाल सिंह मुलाकात की। मंत्री से एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं तुरंत हटाने और अन्य धाराओं में भी जांच के बाद कार्रवाई की मांग की। संघ के प्रांताध्यक्ष भुवन गुप्ता ने ज्ञापन में कहा है कि उज्जैन में अपर कलेक्टर पर पुलिस कर्मचारी से मारपीट का आरोप, दतिया कलेक्टर के खिलाफ ईई से मारपीट और हाल में एक मंत्री द्वारा बच्चे को लात मारने के मामले में जांच चल रही है। वहीं, छिंदवाड़ा में तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव पर मारपीट का आरोप लगते ही एफआईआर हो जाती है जबकि वहां के अपर कलेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं। इससे लगता है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को अलग नजरिए से देखा जा रहा है। जिला कलेक्टरों को सौंपेंगे ज्ञापन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को संघ की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए। इसके बाद भी अनूप श्रीवास्तव पर लगीं एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं नहीं हटाई गईं तो गुरुवार से तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रदेश व्यापी हड़ताल पर जाएंगे। छिंदवाड़ा में इस आंदोलन में पटवारी से लेकर अपर कलेक्टर तक शामिल होंगे।