भोपाल। प्रदेश में सदस्य संख्या के हिसाब से सबसे बड़े कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन 6 दिसम्बर को जिला सतना में सम्पन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी लक्ष्मीनारायण शर्मा को दी गई है।
6 नवम्बर को निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने निर्वाचन अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन 6 दिसम्बर 2011 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक होंगा। शाम 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी तथा उसके उपरांत परिणामों की घोषणा की जायेंगी । निर्वाचन महासमिति के सदस्यों के द्वारा किया जायेंगा जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी, जिला तहसील एवं ब्लाक अध्यक्ष प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतदान कर प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। निर्वाचित प्रांताध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
संघ के वर्तमान अध्यक्ष अरूण द्विवेदी का कार्यकाल 25 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है । अरूण द्विवेदी को 26 दिसम्बर 2012 को 3 वर्ष के लिये माननीय उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार सहायक पंजीयक फर्मस एवं संस्थायें द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कराया गया था।