भोपाल। एसपी हेडक्वार्टर अनिल महेश्वरी की कार गुरुवार रात साढ़े 9 बजे बाइक सवार आरक्षक से टकरा गई। हालांकि टक्कर के बाद एसपी खुद पीड़ित को लेकर नर्मदा अस्पताल पहुंचे। उसके सिर, पैर और हाथ में चोटें आई थी। वहीं आरक्षक ने लिखित में पुलिस को आवेदन देकर शिकायत नहीं करने की बात कही।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास बाइक सवार के अचानक मुड़ने से आरक्षक कार की चपेट में आ गया। वह सीआईडी में पदस्थ बताया जाता है। घटना के वक्त एसपी घर से कहीं जा रहे थे। कार कौन चला रहा था, इसका पता नहीं चल सका है।
एक्सीडेंट के बाद एसपी की कार को रिपेयरिंग के लिए स्टेट गैरिज भेज दिया गया। लेकिन मामले में हबीबगंज पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। एसपी हेडक्वार्टर अनिल महेश्वरी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।