भोपाल। मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर 19 अक्टूबर से प्रदेश भर के पटवारी आन्दोलन कर रहे है। अतिरिक्त हलको का बहिष्कार पटवारियों द्वारा जारी है जिससे प्रदेश के 13000 से अधिक पंचायतो में किसानो के काम ठप है। वहीं मुआवजा वितरण में भी प्रशासन के सामने समस्याओ का अम्बार लग गया है। अपने आन्दोलन की अगली रुपरेखा अनुसार पटवारी संघ 16 नवम्बर को भोपाल में अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे है। जिसकी तयारी जारी है। 16 तारीख को पूरा प्रदेश पटवारी विहीन होगा और भोपाल पटवारी मय।
पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष प्रकाश माली एवं संरक्षक कोदरसिंह मौर्य के नेतृत्व में भोपाल में पटवारी अपनी हुंकार भरके सरकार के समक्ष अपनी मांगो के समर्थन में आदेश जारी करने के लिए अपना पक्ष रखेगे। मांगे नहीं मानी जायेगी तो पटवारी संघ 20 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर विवश होगा।