सूचना: कायस्थ समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए

भोपाल। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णय प्रतिभाशाली कायस्थ छात्र-छात्राओं के सम्मान को लेकर जिला बैठक में चर्चा की गई जिसमे संपूर्ण मध्यप्रदेश से कक्षा 10वी एवं 12वी में सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं जिनके 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए है उनके आवेदन आमंत्रित किये गए है, साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल विधा में जिन छात्र-छात्राओं के अपने संस्थानों में प्रथम तीन स्थान अर्जित किये, प्रतिभाशाली खिलाडी, संगीत, नृत्य, गायन विधाओं में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर कोई मैडल प्राप्त किया गया हो उनके भी आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन हेतु छात्र छात्राएं अपनी अंक सूची, प्रमाण पत्र की छाया प्रति kayashamahasabhbhopal@gmail.com  पर मेल कर सकते है या भोपाल में कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव (09826935924), प्रचार सचिव श्री सत्येन्द्र खरे (09993888677), महामंत्री श्री मनोज सक्सेना (09826075273) एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री व्योम खरे(09826637405) से संपर्क कर आवेदन जमा करा सकते है। राज्य स्तरीय कायस्थ छात्र-छात्राओं का सम्मान 15 नवम्बर को भोपाल स्थित कायस्थ समाज की प्राचीन धरोहर नेवरी मंदिर में किया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!