नईदिल्ली। भाजपा समर्थित बाबा रामदेव ने कहा है कि पतली दाल खाओ और मोदी के गुण गाओ। वो हिसार, हरियाणा में योग शिविर के लिए आए थे।
इस दौरान पहले तो उन्होंने कहा कम दाल खाओ, लेकिन जब मीडिया ने इसके अर्थ निकाले तो स्पष्टीकरण दिया कि कम नहीं, पतली दाल खाओ, इससे प्रोटीन की अधिकता नहीं होगी और घुटनों में दर्द भी नहीं होगा। इसके अलावा महंगाई का असर भी नहीं पड़ेगा और मोदी को गालियां भी नहीं पड़ेंगी।