मंडला। मोदी मंत्रीमंडल के सदस्य एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते आज दहकते हुए अंगारों पर चले। आयोजन था मातमी पर्व मोहर्रम का जहां इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाने के लिए अलावा लगाया गया था।
मंडला के महाराजपुर बाजार मोहल्ले में मातमी पर्व मोहर्रम का जुलुस निकला। इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाने के लिए अलावा भी रखा गया। जिसमें मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए।
मातम के दसवे दिन महाराजपुर के बाजार मोहल्ले से जैसे ही दिलीप बाबा बैंड बाजो के साथ आए तो लोगों की अलावा के पास भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था।
यहां पर आने के बाद बाबा लाव लश्कर के साथ दहकते अंगारो पर नंगे पैर चले। इसके थोड़ी ही देर बाद सांसद फग्गन सिंह भी वहां पहुंच गए। जहां फग्गन सिंह भी बाबा के साथ आस्था भाव के साथ दहकते अंगारों पर नंगे पैर चले।
फग्गन सिंह के बाद वहां मौजूद और भी लोग इन अंगारों पर चलकर मातम मनाया। यह माना जाता है कि, अलावा लेने यानि दहकते अंगारों पर चलने से व्यक्ति के ऊपर से सारी समस्या और परेशानी उस अंगार में खुदा की कृपा से भस्म हो जाती है।