ग्वालियर। श्योपुर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में ग्राम अदोदरी निवासी महिला शिक्षिका लज्जावती रावत का शव निर्वस्त्र अवस्था में पीली डगर और अदोदरी के बीच एक नाले में मिला है। कपड़े नजदीक ही मिले हैं, गले में चोट के निशान हैं, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिये भेज दिया है।
ग्वालियर पर आज़ादी से पहले सिंधिया वंश का राज था, जो मराठा समूहों में से एक थे। इसमें 18वीं और 19वीं शताब्दी में ग्वालियर राज्य शासक, 19वीं और 20वीं शताब्दी के दौरान औपनिवेशिक ब्रिटिश सरकार के सहयोगी और स्वतंत्र भारत में राजनेता शामिल थे।
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 1-581/लोसूअ/2017/1640/दिनांक 21.07.2017 में दिए गए निर्देशों के पालन में सर्किल जेल ग्वालियर केे आरक्षित वर्ग के नवनियुक्त प्रहरियों एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र/आय प्रमाण-प्रत्र आदि।
