टीकमगढ। टीकमगढ़ स्थित राज दल मिल पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई हुई यह सबको पता है परंतु इस कार्रवाई में क्या हुआ, मिल मालिक से कितनी काली कमाई मिली। कितनी टैक्स चोरी पकड़ी गई। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। आयकर विभाग के अधिकारी सारे मामले पर एकदम चुप हैं।
गत बुधवार की दोपहर आयकर विभाग के अधिकारी मोहम्मद इरफान खान ग्वालियर से आये और अपने अमले के साथ ढोगा पर स्थित राज दाल मिल पहुॅच कर कार्रवाई की सबसे पहले अधिकारियो ने राज दाल मिल का रिकार्ड जब्त किया। और जाॅच पडताल करते रहे। जो देर रात तक कार्रवाई होती रही, दूसरे दिन गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने पुनः राज दाल मिल पहुॅच कर जाॅच पडताल की अब तक विभाग ने क्या कार्रवाई की है। इसे सार्वनिक नहीं किया गया है। सारी कार्रवाई गुपचुप चल रही है। लोगों को संदेह है कि अंदर ही अंदर कुछ सांठगांठ चल रही है।
