बैंगलुरू। अक्सर देखा जाता है कई पुरूष अपनी पत्नी के दफ्तर के सहयोगियों से जलते है। एक ऎसी कहानी बैंगलुरू से सामने आई है। यह कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। बैंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बेसकॉम) के एक कर्मचारी को कॉरियर से एक पार्सल मिला। कर्मचारी ने पार्सल खोला तो उसे जिंदगी का सबसे बडा झटका लगा। पार्सल में दो जिंदा कोबरा सांप फन फैलाए बैठे थे।
कर्मचारी को काटो तो खून नहीं। पार्सल वहीं फेंक जान बचाकर सरपट दौडा। 40 वर्षीय यह कर्मचारी बेसकॉम के विजिलेंस डिपार्टमेट में काम करता है और शिवनंदा सर्किल में तैनात है।
पार्सल बॉक्स से कोबरा जब तक निकल कर चले नहीं गए तब तक उसकी लौटने की हिम्मत नहीं हुई। काफ़ी देर बाद कर्मचारी लौटा तो बॉक्स में उसे अपने नाम की एक चिट्टी मिली। ये चिट्टी बेसकॉम में ही कर्मचारी की एक महिला सहयोगी के ईर्ष्यालु पति ने लिखी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चिट्टी में कर्मचारी को उपरोक्त महिला से दूर रहने की धमकी दी गई थी। हाई ग्राउंड्स पुलिस ने आपराधिक शिकायत दर्ज़ करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पार्सल डिलिवर करने वाली कॉरियर कंपनी से भी पूछताछ की जा रही है।
