भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 26 अक्टूबर को 7.7 तीव्रता का जानलेवा भूकंप आया, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. यह भले ही एक संयोग है, लेकिन 26 तारीख को पहले भी कई बार भूकंप और प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी हैं.
26 जनवरी, 2001
14 साल पहले गणतंत्र दिवस पर गुजरात में आए भूकंप को कैसे भुलाया जा सकता है, जिसमें 13 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे और लाखों लोग बेघर हो गए थे. इस भूकंप से भारत से पाकिस्तान तक तबाही मची थी.
26 दिसंबर, 2004
हिंद महासागर में भूकंप के बाद आई सुनामी भारत के साथ-साथ श्रीलंका और इंडोनेशिया में बड़ी तबाही मचाई थी. भूकंप और सुनामी में तब 14 देशों में 2 लाख 30 हजार लोग मारे गए थे.
26 जुलाई, 2005
इस दिन मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ आई थी, जिसमें लगभग 1094 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक महीने पहले पड़ोसी राज्य गुजरात में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी.
26 नवंबर, 2008
मुंबई में पाकिस्तान से समंदर के रास्ते आए आतंकियों ने भी 26 तारीख को हमला किया था. इस हमले में 163 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे.