IPO LISTING GAIN वालों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है। स्टॉक एक्सचेंज में ऐसे दिन अब बहुत कम आते हैं। आईपीओ प्राइस के ओपन होते ही ग्रे मार्केट प्रीमियम 60% हो गया और आज तीसरे दिन भी 60% GMP पर ही सौदेबाजी हो रही थी। इतने HIGH GMP के कारण इस छोटी सी कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव पूरे शेयर बाजार में आकर्षण का केंद्र बन गया है। LONG TERM INVESTMENT वाले भी इस कंपनी के डॉक्यूमेंट स्टडी कर सकते हैं। कंपनी अपने पहले चरण में है और विभिन्न राज्य सरकारों एवं सरकारी निकायों के लिए कंसल्टेंसी का काम करती है।
Monarch Surveyors IPO GMP
दिनांक 17 जुलाई को कंपनी ने घोषणा की, कि वह अपना शेयर ₹250 में ट्रांसफर कर दीजिए। इस घोषणा के साथ ही स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ गई और लोग आईपीओ ओपन होने से पहले ही सौदेबाजी करने लगे। Grey Market Premium ₹150 हो गया। अर्थात जो शेयर्स आईपीओ के माध्यम से ₹250 में मिल रहे हैं; इन्वेस्टर्स, आईपीओ ओपन होने से पहले ही उन्हें ₹400 में खरीदना चाहते हैं। यह डिमांड 18 जुलाई को भी बनी रही और आज 19 जुलाई को सुबह 10:00 बजे की स्थिति में भी Monarch Surveyors IPO GMP में कोई बदलाव नहीं आया था। लेकिन जब क्लोजिंग हुई तो प्रीमियम में ₹15 की कटौती दर्ज की गई। 19 जुलाई को 135 रुपए प्रीमियम (54.00%) पर क्लोज हुआ।
IPO WATCH - Monarch Surveyors
यह आईपीओ 22 जुलाई को ओपन होगा। क्लोजिंग 24 जुलाई को है। यानी की 24 जुलाई के लंच टाइम तक Monarch Surveyors IPO को स्टडी और GMP को वॉच कर सकते हैं। अपना डिसीजन बनाने के लिए इतना समय पर्याप्त होता है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही डिमांड बनी रही तो सिर्फ 5 दिन के अंदर 3 लाख रुपए के ऊपर ₹90000 का फायदा होगा। यानी की 60% मुनाफा होगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |