Business ideas - यह प्रोडक्ट 2 लाख महीने की कमाई करवाइए, सिर्फ डेढ़ लाख में शुरू हो जाएगा

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi 

स्मॉल स्केल बिजनेस का फंडामेंटल रूल है कि, अपने लोकल मार्केट में ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहिए जो भारत में अपने जैसे किसी दूसरे शहर में लॉन्च हो चुका हो और डिमांड बढ़ रही हो। हम आपको एक ऐसा ही प्रोडक्ट देने जा रहे हैं। कई देशों में धूम मचाने के बाद भारत आ चुका है और पसंद किया जा रहा है। ₹50000 से काम शुरू किया जा सकता है और अच्छी स्केल पर करना है तो 10 लाख रुपए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। अपना ब्रांड बना सकते हैं। देश भर में फ्रेंचाइजी दे सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

Dumplings के बारे में आप जानते तो है परंतु "डम्पलिंग" शब्द किसी के लिए नया हो सकता है। लेकिन यह भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश को एक खास प्रकार का डम्पलिंग फूड सबसे ज्यादा पसंद था, जिसको हम "मोदक" के नाम से जानते हैं। समोसा-कचोरी तो आपने भी खाए होंगे। यह भी "डम्पलिंग" हैं। खाने का मतलब इतना है कि मोदक से लेकर मोमोज तक "Dumplings" भारतीय समाज और संस्कृति का हिस्सा है। अब हम आपको एक ऐसा "Dumpling" बताने जा रहे हैं जिसका जन्म जापान में हुआ लेकिन अमेरिका और यूरोप सहित कई देशों में पसंद किया जा रहा है और अपने भारत में भी मांग लगातार बढ़ रही है। 

innovative ideas for food business

जापान, कोरिया, अमेरिका और यूरोप के लोगों की पसंद बन चुका Veg Gyoza (वेज ग्योज़ा) भारत पहुंच चुका है और मेट्रो सिटीज में, महंगे रेस्टोरेंट में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसलिए यह बिल्कुल सही समय है जब आपको अपने शहर में, अपने क्षेत्र में, अपने गांव में "वेज ग्योज़ा" का बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। बिजनेस प्लान पर चर्चा करने से पहले आपका कॉन्फिडेंस के लिए यह भी बता देते हैं कि वेज ग्योज़ा पकवान में आते की पतली परत का उपयोग किया जाता है। भरावन के रूप में पत्ता गोभी, गाजर, मशरूम, स्प्रिंग अनियन, लहसुन, अदरक, सोया सॉस और Sesame oil का इस्तेमाल किया जाता है। 

पब्लिक इस फूड प्रोडक्ट को क्यों पसंद करेगी

क्योंकि इसमें बहुत कम कैलोरी लेकिन भरपूर पोषण होता है। हाई फाइबर होता है। यदि थोड़ी सी भूख लगी है तो सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। शादी पार्टी या किसी भी इवेंट में खाने से पहले स्नैक या स्टार्टर के रूप में परोसेंगे तो खाने से ज्यादा इसकी चर्चा होगी। 

Vegetarian Gyoza Business Model 

Home-based Small Kitchen शुरू कर सकते हैं। Swiggy/Zomato से अच्छे आर्डर मिल जाएंगे। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से प्रमोशन भी कर सकते हैं और डायरेक्ट ऑर्डर मिलेंगे तो किसी को कमीशन भी नहीं देना पड़ेगा। 
Food Cart/Street Kiosk: सबसे बेस्ट बिजनेस मॉडल है। भारत में इस तरह के फूड प्रोडक्ट लोगों को ठेले के पास खड़े होकर खाना ही पसंद आता है। Steamed + Fried Gyoza दोनों सर्व कर सकते हैं। 
Restaurant खोलना चाहते हैं तो कुछ अलग करना पड़ेगा। Paneer Gyoza, Tandoori Gyoza, Cheese Corn Gyoza, Spicy Indo-Chinese Gyoza, Chilli Garlic Gyoza और इस तरह के बहुत सारे विकल्प दिए जा सकते हैं। मेनू कार्ड देखे ही लोगों के मुंह में पानी आ जाएगा। 

Estimated Investment 

यदि घर से शुरू करते हैं तो ₹50000 के अंदर बिजनेस शुरू हो जाएगा। फूड कार्ट/स्ट्रीट कियोस्क के लिए डेढ़ लाख रुपए चाहिए और 5 लाख रुपए में अपना Quick Service Restaurant (QSR) शुरू कर सकते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी Vegetarian Gyoza बिजनेस को कम समय और सीमित संसाधनों में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। आप अपने स्टडी शेड्यूल के अनुसार ग्योज़ा की तैयारी सुबह या शाम के समय कर सकते हैं और लोकल ऑर्डर्स सोशल मीडिया (Instagram, WhatsApp, Telegram ग्रुप्स) के माध्यम से ले सकते हैं। या फिर Swiggy/Zomato जैसे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ सुबह नाश्ते के लिए या फिर शाम के समय ओपन कर सकते हैं। कॉलेज कैंपस, हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों के आसपास के छात्रों को टारगेट करेंगे तो फायदे में रहेंगे। लिमिटेड वैरायटी के साथ काम शुरू करें, और जब पढ़ाई पूरी हो जाए तो, या फिर शुरुआती सफलता के बाद फैमिली सपोर्ट मिलने लगे तो अपना ब्रांड लॉन्च कर देना।

Business ideas for women in india 

छोटे शहरों की भारतीय महिलाएं और हाउसवाइफ Vegetarian Gyoza का बिजनेस घर से आसानी से शुरू कर सकती हैं, क्योंकि इसके लिए न तो बड़े निवेश की जरूरत होती है और न ही भारी-भरकम किचन सेटअप की। आप सुबह या दोपहर के खाली समय में ग्योज़ा तैयार कर सकती हैं और लोकल ऑर्डर WhatsApp, Facebook, या फोन कॉल के जरिए ले सकती हैं। अपनी सोसायटी, स्कूल-कोचिंग एरिया और आसपास के बाजार में अपने उत्पाद का प्रचार कर सकती हैं और छोटे पैक में डिलीवरी कर सकती हैं। स्ट्रीट फूड, होम-फ्रेश स्नैक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह बिजनेस आपको आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ घर बैठे अच्छी कमाई का जरिया भी बन सकता है।

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी Vegetarian Gyoza बिजनेस में निवेश करके बिना शारीरिक मेहनत किए एक स्थायी आय का स्रोत (पैसिव इनकम सोर्स) बना सकते हैं। आप किसी विश्वसनीय युवक, महिला या स्टाफ को नियुक्त कर एक छोटा फूड कार्ट, किचन या आउटलेट शुरू कर सकते हैं और संचालन की जिम्मेदारी मैनेजर या परिवार के युवा सदस्यों को सौंप सकते हैं। अपने अनुभव और पूंजी का उपयोग करके आप ब्रांडिंग, कस्टमर सर्विस और वित्तीय प्रबंधन में मार्गदर्शन दे सकते हैं। इस प्रकार वे बिजनेस के मुनाफे में हिस्सेदारी लेते हुए रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से सक्रिय और आत्मनिर्भर बने रह सकते हैं।

Profitable business ideas in india 

Veg Gyoza बिजनेस में प्रॉफिट मुख्य रूप से प्रति प्लेट लागत और बिक्री मूल्य के अंतर से होता है। एक प्लेट (5-6 पीस) ग्योज़ा की लागत लगभग ₹20–₹30 होती है, जबकि इसकी बिक्री कीमत ₹70–₹100 रखी जा सकती है, जिससे प्रति प्लेट ₹40–₹70 तक का मुनाफा संभव है। यदि रोजाना 200 प्लेट बिकती हैं, तो दैनिक लाभ ₹4,000–₹7,000 और मासिक लाभ ₹2.4 लाख से अधिक हो सकता है। प्रॉफिट बढ़ाने के लिए होम डिलीवरी, प्री-ऑर्डर सिस्टम, सोशल मीडिया मार्केटिंग और पार्टनरशिप में frozen gyoza सप्लाई जैसे विकल्प भी अपनाए जा सकते हैं।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 

रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!