गूगल ने अब तक कितने ही प्रोडक्ट निकाले, लेकिन जब तक उस प्रोडक्ट को प्रमुखता के साथ गूगल सर्च में नहीं जोड़ा गया, तब तक वह सफल नहीं हुआ। यूट्यूब इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। YouTube एक वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, लेकिन गूगल सर्च में जोड़े जाने के कारण कितना सफल हो गया। अब गूगल ने AI Mode को टॉप प्रायोरिटी पर रख दिया है। इसके कारण गूगल सर्च के यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलेगा और इसका सबसे बड़ा नुकसान यूट्यूब को होगा।
Google Search AI Mode क्या है
गूगल ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि उन्होंने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे पावरफुल Gemini 2.5 Pro मॉडल गूगल सर्च में जोड़ दिया है, जो यूजर्स को AI Mode के नाम से दिखाई देगा। यदि कोई व्यक्ति गूगल सर्च में अपना सवाल पूछेगा, तो उसके पास AI Mode का विकल्प भी होगा। यदि यूजर AI Mode का चुनाव करता है, तो Gemini 2.5 Pro मॉडल यूजर के सवाल का जवाब देगा। यहां यूजर के लिए सुविधाजनक बात यह है कि वह सप्लीमेंट्री क्वेश्चन पूछ सकता है। जब तक यूजर सवाल पूछता रहेगा, तब तक जवाब मिलता रहेगा। दूसरी खास बात यह है कि Google AI के जवाब सही हैं या नहीं, यदि चेक करना चाहते हैं, तो AI Mode वाले पेज पर All पर क्लिक करके Google Search कर सकते हैं। अर्थात आप सर्च इंजन से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सर्च इंजन में एक क्लिक में पहुंच जाएंगे। कोई न्यू टैब ओपन नहीं होगा और आपको अपना सवाल दोबारा नहीं पूछना पड़ेगा।
YouTube: किस प्रकार के चैनल वालों को नुकसान होगा
इस परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर गूगल सर्च पर टेक्स्ट की वैल्यू बढ़ गई है। कुछ सालों पहले जब गूगल सर्च पर YouTube के रिजल्ट दिखाई देने लगे थे, तो USA सहित दुनिया भर में करोड़ों लोग टेक्स्ट से वीडियो पर चले गए थे। जब किसी के सवाल का जवाब, और खास तौर पर ट्यूटोरियल, वीडियो में मिलता है, तो यूजर स्वाभाविक रूप से टेक्स्ट के स्थान पर वीडियो का चुनाव कर लेता है। लेकिन अब बात बदल गई। अब यूजर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्च इंजन प्रमुखता के साथ और विकल्प के तौर पर मिलेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि जब यूट्यूब का ट्यूटोरियल वीडियो गूगल सर्च में दिखाई ही नहीं देगा, तो उसके ट्रैफिक पर 25% से अधिक असर तो जरूर पड़ेगा। खास तौर पर ऐसे पुराने वीडियो, जो गूगल सर्च के दम पर ही ट्रैफिक का आनंद उठा रहे थे।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |