टीकमगढ। यहां एक युवक ने एक युवती का रेप करने के लिए उसके साथ शादी की और फिर 3 माह तक रेप करता रहा। एक दिन अचानक युवती को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर भगा दिया और खुद भी फरार हो गया।
घटना के संबंध मे कोतबाली नगर निरीक्षक ने बताया कि पीडित लडकी 20 वर्ष निवासी चकरा तिगैला टीकमगढ ने कोतवाली आकर सूचना दर्ज कराई कि टीकमगढ का आरोपी नवीन पाठक बीते तीन माॅह से शादी के बंधन मे बाधकर बलात्कार करता आ रहा है। और अब मेरी आबरु लूटकर मुझे नकार दिया है। पुलिस ने बताया है कि पीडित लडकी की सूचना पर आरोपी नवीन पाठक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।