Upcoming IPO - गुजरात से लक्षद्वीप तक होटल चेन वाली कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

यह समाचार उन इन्वेस्टर के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है, जो होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को समझते हैं और दूरदर्शिता रखते हैं। गुजरात से लेकर पूरे दक्षिण भारत और लक्षद्वीप तक होटल चैन संचालित करने वाली कंपनी अब सफलता की सीढ़ियों के सामने खड़ी है। यह एक ऐसा समय होता है जब खतरा कम और छप्पर फाड़ मुनाफा की संभावना ज्यादा होती है। खतरा इसलिए काम होता है क्योंकि, कंपनी की समीक्षा करने के लिए उसका पुराना प्रदर्शन डॉक्यूमेंट पर होता है। इसके आधार पर कंपनी के मैनेजमेंट की क्षमता और योग्यता का आकलन किया जा सकता है।

About Brigade Hotel Ventures Ltd

Brigade Enterprises Limited एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है। इस कंपनी का अपना नाम और अपनी पहचान है। Brigade Hotel Ventures Ltd जिसका आईपीओ ओपन होने वाला है। Brigade Enterprises की सब्सिडियरी कंपनी है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, Brigade Hotel Ventures दक्षिण भारत (जिसमें केरल, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और पुदुचेरी शामिल हैं) में पर्यटकों के लिए होटल का संचालन और डेवलपमेंट का काम करती है। कंपनी के पास पर्यटकों के लिए बेडरूम के अलावा स्विमिंग पूल (swimming pools), आउटडोर स्पेस (outdoor spaces), स्पा (spas), और जिम्नेजियम (gymnasiums) भी हैं। इसके अलावा कंपनी बिजनेस बिजनेस मीटिंग, कांफ्रेंस और एग्जिबिशन के लिए हॉल भी है जो कंपनी की एक्स्ट्रा इनकम का माध्यम है। 

कंपनी के डॉक्यूमेंट में बताया गया है उनके पास बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिल नाडु), कोच्चि (केरल), मैसूर (कर्नाटक), और गिफ्ट सिटी (गुजरात) में नौ ऑपरेटिंग होटल (operating hotels) का पोर्टफोलियो (portfolio) है, जिसमें 1,604 कमरे (keys) हैं। कंपनी के होटल विश्व प्रसिद्ध आतिथ्य कंपनियों (global marquee hospitality companies) जैसे मैरियट (Marriott), अकॉर (Accor), और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (InterContinental Hotels Group) द्वारा संचालित (operated) किए जाते हैं।

Objects of the Issue - कंपनी पब्लिक के पैसे का क्या करेगी

डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि, The issue is entirely a fresh issue. यानी कि इस कंपनी की पैरंट कंपनी Brigade Enterprises प्रॉफिट बुक करके अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रही है। Initial public offering के माध्यम से जो 900 करोड रुपए मिलेगा वह पूरा का पूरा Brigade Hotel Ventures को आगे बढ़ाने में और उसे प्रॉफिटेबल बनाने में लगा दिया जाएगा। 900 में से 481 करोड़ से उधारी चुका दी जाएगी। 107 करोड रुपए Brigade Enterprises अपने पास रख लेगी और अपनी जमीन Brigade Hotel Ventures के नाम ट्रांसफर कर देगी। ताकि कंपनी अपने पैरों पर खड़ी हो सके। 

Brigade Hotel Ventures Ltd. Financial

कंपनी ने 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2024 तक के नंबर ओपन किए हैं। इसमें कंपनी का रेवेन्यू तो लगातार बढ़ रहा है परंतु PAT - प्रॉफिट आफ्टर टैक्स, रेवेन्यू के अनुपात में कदमताल नहीं कर रहा है। कंपनी के पास संपत्तियों का कुल मूल्य 906 करोड़ है और कंपनी का आईपीओ साइज 900 करोड़ है। EBITDA 144.61 हो गया है और इसमें पिछले 3 साल में लगातार वृद्धि देखी गई है। कंपनी के ऊपर लोन और उधारी धीमी गति से ही सही लेकिन कम होती जा रही है। 

Brigade Hotel Ventures IPO: Opening, closing, allotment date

स्टॉक मार्केट में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की सूचना आ गई है परंतु कंपनी को अभी तक लिस्टिंग डेट नहीं मिली है। इसलिए आईपीओ की ओपनिंग, क्लोजिंग और एलॉटमेंट डेट भी फाइनल नहीं हुए। 

Brigade Hotel Ventures IPO: Investment, GMP

क्योंकि अभी तक कंपनी को लिस्टिंग डेट नहीं मिली है इसलिए कंपनी ने भी रिटेल इन्वेस्टमेंट के नंबर ओपन नहीं किए हैं। इतना जरूर बताया है कि Face Value ₹10 per share होगी। अब, जबकि कंपनी ने आईपीओ प्राइस ओपन नहीं किया है तो फिर ग्रे मार्केट में भी सौदेबाजी की कोई संभावना नहीं है। वैसे भी कंपनी इतनी बड़ी नहीं है, कि ग्रे मार्केट में कंपनी के ऊपर ब्लाइंड हो जाए।

Brigade Hotel Ventures: ऑनलाइन और सोशल मीडिया ऑडिट 

कंपनी का अपना नाम और कारोबार है। हाई प्रोफाइल पर्यटकों के लिए काम कर रही है। करोड़ों का टर्नओवर है लेकिन कंपनी की इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपस्थित बड़ी कमजोरी है। इस इंडस्ट्री में इंटरनेट पर सबसे बड़ी लड़ाई होती है कि यदि कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च करें तो आपका नाम उसे टॉप 3 में दिखाई देना चाहिए। जबकि इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए प्राथमिक गतिविधियां भी पूरी नहीं की है। McAfee जैसा एंटीवायरस भी कंपनी की वेबसाइट को सुरक्षित नहीं बता रहा है। वह ग्रे सिग्नल दे रहा है। यानी कि सावधान रहिए, कि यहां धोखा मिल सकता है। 

सोशल मीडिया की बात करें तो, ना तो कंपनी का फेसबुक पेज है ना ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती है। शायद कंपनी आज भी पुराने जमाने के तरीकों पर विश्वास करती है। आज जबकि ऐसी कंपनी का अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए। वेबसाइट को ओपन करते ही लग्जरी का एहसास होना चाहिए। दुर्भाग्य से ऐसा कुछ भी नहीं।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!