नईदिल्ली। खत्म होने की कगार पर आ गए सहारा इंडिया परिवार को अमेरिकी अदालत से राहत मिली है। अमेरिकी अदालत ने सहारा समूह के मशहूर होटल प्लाजा और ड्रीम डाउनटाऊन को कुर्क करने की याचिका खारिज कर दी।
हांगकांग की जेटीएस ट्रेडिंग ने संयुक्त अरब अमीरात ट्रिनिटी व्हाइट सिटी वेंचर्स, सहारा गु्रप और स्विट्जरलैंड की प्रमुख बैंकिंग कंपनी यूबीएस के एक सौदे के खिलाफ 35 करोड़ डॉलर की वसूली की याचिका के अंग के तौर पर अदालत से कुर्की की मांग की थी। न्यूयॉर्क की अदालत ने कहा कि याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी लेकिन आदेश दिया कि याचिकाकर्ता जेटीएस ट्रेडिंग लिमिटेड का कुर्की का आदेश खारिज किया जाता है। जेटीएस ट्रेडिंग ने सहारा के साथ दो अन्य इकाइयों को इस याचिका में घसीटा है जिसने दावा किया है कि उसने भागीदार ट्रिनिटी को सहारा के तीन विदेशी होटलों, लंदन के ग्रॉसवीनर हाऊस और अमेरिका में दो होटल, के अधिग्रहण के लिए यूबीएस से ऋण की व्यवस्था करने का प्रस्ताव किया था।