नई दिल्ली। भारत के वर्ल्ड क्लास अस्पताल एम्स के एक कर्मचारी की डेंगू के चलते मौत हो गई। जिस अस्पताल में वो काम करता था, उसी अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो पाया। बलवान (45) नाम का यह व्यक्ति नजफगढ़ में रहता था। वह निदेशालय के कार्यालय में कार्यालय अटेंडेंट के रूप में काम करता था। तेज बुखार और उल्टी होने को लेकर उसे तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक उसे पांच सितंबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।
एक वरिष्ठ एम्स अधिकारी ने कहा ‘‘इस बात की पुष्टि हो गयी है कि वह डेंगू से पीड़ित था।’’ एम्स अधिकारियों ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि व्यक्ति का एलीसा जांच हुई था या नहीं। हाल ही में एम्स के एक टेकनिशियन के बेटे की तेज बुखार से मौत हो गई जिस पर वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने उसे डेंगू का मामला बताया था।