भाजपा विधायक ने दिया अध्यापकों के धरने को समर्थन

Bhopal Samachar
रतिराम श्रीवास/टीकमगढ़। आजाद अध्यापक संघ तथा मप्र अध्यापक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला चिकित्सालय चौराहे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शिक्षकों द्वारा दिया गया। धरना स्थल पर ही विधायक केके श्रीवास्तव ने पहुंचकर अपने उद्भोधन में कहा कि शिक्षकों की शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग उचित हैं वह इस दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा क अध्यापकों की सारी मांगे बिल्कुल जायज हैं और वे इन मांगो को पूरा करने में स्वयं कोई कोर-कसर नही छोड़ेगे। इसके अलावा अध्यापकों को मप्र इलैक्ट्रानिक विकास निगम के पूर्वाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने भी संबोधित करते हुए उनकी मांगो को उचित ठहराया। इस मौके पर शिक्षकों ने कलेक्टर केदार लाल शर्मा को जाकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन में शिक्षा विभाग में संविलयन करने, छठवां वेतनमान एक मुस्त एक साथ दिए जाने तथा सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाउपाध्यक्ष विवेक खरे, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया, संघ प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सतीश खरे, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश रिछारियां, संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद नापित, अमर शर्मा समेत रविकांत खरे, अखिलेश तिवारी, विनीत पाण्डेय, प्रदीप जैन, राजेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र नरवरिया, बृजेश असाटी, अजय शुक्ला, ममता यादव, महिमा जैन, ममता बिलगैया, गरिमा पाठक, सुजाता महोबिया, अर्चना खरे आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं धरना स्थल पर मौजूद रहें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!