MPTST RESULT Fact check: मध्य प्रदेश माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

Bhopal Samachar
सोशल मीडिया पर तेजी से एक न्यूज़ वायरल हो रही है। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। लेकिन MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कोई सूचना नहीं नहीं थी। पूरे 2 घंटे तक कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रही। 2 घंटे बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक ओपन की गई। News Update 8:30pm: रिजल्ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक नीचे मिलेगी।

Madhya Pradesh Secondary Teacher and Primary Teacher Selection Examination-2024

इस समाचार के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि:-
1. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा दिनांक दिनांक 20.04.2025 से 29.04.2025 तक मध्यप्रदेश के 11 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक (विषय- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया था।
2. उक्त परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की सीधी भरती के कुल 9882 पदों पर चयन हेतु आयोजित की गई है।
3. उक्त परीक्षा में विषयवार कुल 185065 अभ्यर्थी थे, जिनमें से 160360 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 

Investigation report

  1. हमारी जांच में पाया गया कि मध्य प्रदेश एम्पलाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in में माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 के रिजल्ट की कोई लिंक ओपन नहीं हुई है। 
  2. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के अध्यक्ष महोदय अपनी संस्था की ओर से जारी होने वाली प्रेस विज्ञप्ति को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं करवाते हैं। इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल होने वाली प्रेस विज्ञप्ति MPESB से जारी हुई है या नहीं। 
  3. वायरल होने वाली प्रेस विज्ञप्ति में कहीं पर भी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का उल्लेख नहीं है। केवल एक प्रतिवेदन है की परीक्षा कितने केंद्रों पर हुई और परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए। 
  4. प्रेस विज्ञप्ति में कोई तारीख एवं हस्ताक्षर नहीं है। 
  5. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने भोपाल समाचार को बताया कि उनके पास रिजल्ट घोषित किए जाने की कोई सूचना नहीं है। 


MP Middle and Primary School Teacher Selection Test - 2024

मध्य प्रदेश माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जानने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा जहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

हमने कहा था कि, भोपाल समाचार डॉट कॉम मध्य प्रदेश का एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। यहां पर पुष्टि के बिना समाचारों का प्रकाशन नहीं किया जाता है हम विश्वास दिलाते हैं कि, जब कभी भी रिजल्ट घोषित होगा समाचार की पुष्टि होने के बाद आधिकारिक लिंक के साथ ही समाचार प्रकाशित करेंगे। रिपोर्ट: सत्येंद्र सरल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!