हैदराबाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए इंडिया में रिक्रूटमेंट देख रही HR अफशा जबीं (Afsha Jabeen) 38 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अफशा को उसके पति देवेंद्र बत्रा उर्फ मुस्तफा के साथ दुबई से डिपोर्ट किया गया।
अफशा जबीं के तार आईएस से जुड़े होने का खुलासा उस समय जनवरी में हुआ था, जब हैदराबाद एयरपोर्ट से दुबई रवाना होते वक्त गिरफ्तार किए गए एक युवा टेकी ने उसकी जानकारी दी थी। लगभग 30-35 साल के टेकी सलमान मोइनुद्दीन ने पुलिस को बताया था कि खुद को निकी जोसफ (Nicky Joseph or Nikki Joseph) नामक ब्रिटिश नागरिक बताने वाली एक महिला उसे ऑनलाइन मिली थी, और कहा था कि वह मोइनुद्दीन से प्यार करती है, और वह उसके साथ दुबई से भाग जाना चाहती है। दोनों ने सीरिया जाकर आईएस में भर्ती होने की योजना बनाई थी।
वैसे, सलमान मोइनुद्दीन शादीशुदा है, विज्ञान में परास्नातक (पोस्ट-ग्रेजुएट) है और पहले आईएस के लिए काम कर चुका है।
पुलिस ने आज जानकारी दी कि अफशा (जो भारतीय नागरिक है) और मोइनुद्दीन ने मिलकर सोशल मीडिया के जरिये 'आईएस और जेहाद के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से बहुत-से युवाओं को पट्टी पढ़ाई'। दोनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।