भोपाल। व्यापमं घोटाले में सीबीआई का सीन किसी सहमे हुए बच्चे जैसा दिखाई दे रहा है। जिसे सीबीआई से उम्मीद थी कि वो व्यापमं का असली सच बाहर निकाल लाएगी, वो सीबीआई कभी डीमेट की जांच करने से इंकार करती है तो कभी कर्मचारियों की कमियां गिना रही है। अब सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए एसआईटी की शिकायत की है। सीबीआई ने कोर्ट को कहा है कि जांच में न तो एसआईटी सहयोग कर रही है, न ही एसटीएफ।
सीबीआई ने अदालत में व्यापम घोटाले में अब दर्ज किए प्रकरणों की जानकारी दी। कोर्ट एसआईटी और एसटीएफ को सीबीआई की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि सीबीआई व्यापम घोटाले से जुड़े सभी प्रकरणों को अपने हाथ में लेकर जांच करे, चाहे वो किसी भी स्टेज पर क्यों न हों और जिनका ट्रायल शुरू हो चुका है, उन्हें भी सीबीआई ले ले। सीबीआई को तीन हफ्ते में लंबित 72 मामलों को अपने पास लेने के आदेश किए हैं। सीबीआई को नौ अक्टूबर तक स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को कहा है।