भोपाल। व्यापमं घोटाले में केस दर्ज होने के बाद इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। अब भदौरिया के स्थान पर कॉलेज के ही एक अन्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि व्यापमं घोटाले में नाम आने पर व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक रहे सुधीर भदौरिया पर लंबे समय से कार्रवाई करने की मांग उठ रही थी। हालांकि, अब काफी विरोध के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है।
दरसअल, एसजीएसआईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर भदौरिया पर पीईटी-2013 में तत्कालीन प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा और तत्कालीन व्यापमं कंट्रोलर पंकज त्रिवेदी के साथ मिलकर अपनी बेटी मेघना का फर्जी तरीके से एडमिशन करवाने का आरोप है। सीबीआई सुधीर भदौरिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है।