भोपाल। रेलवे अस्पताल में नसों की भर्ती के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हालात यह बने कि अभ्यर्थियों ने अस्पताल पर ही हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर डाली। अभ्यर्थी इंटरव्यू की व्यवस्थाओं से नाराज थे। बुधवार को वॉक इन इंटरव्यू था परंतु इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों की संख्या काफी कम थी, इसलिए सभी अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू नहीं हो पाए।
सूत्रों ने बताया कि स्टाफ नर्स के 9 पदों के लिए बुधवार को ओपन इंटरव्यू रखा गया था। अस्पताल प्रबंधन को यह उम्मीद नहीं थी कि इतने ज्यादा उम्मीदवार आ जाएंगी। साक्षात्कार के लिए सुबह से अस्पताल में जमावड़ा लग गया था। शाम छह बजे तक सिर्फ 150 उम्मीदवारों के इंटरव्यू हो पाएं अस्पताल प्रबंधन ने अन्य उम्मीदवारों से गुरुवार को आने के के लिए कहा, जिससे वे भड़क गए। उम्मीदवारों व उनके परिजनों ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ कागज भी उठाकर ले गए। इस दौरान पुलिस भी वहां पर मौजूद नहीं थी। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि गुरुवार को इंटरव्यू होंगे या नहीं।