भोपाल। इंदौर के हालात संभल नहीं पाए, भोपाल के बिगड़ने लगे हैं। यहां 4 बदमाशों ने मुंबईया तर्ज पर राह चलती लड़की से छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया तो उसकी स्कूटी तोड़ डाली और भाग गए।
चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक करोंद में रहने वाली 24 वर्षीय युवती मार्केटिंग का काम करती है। 6 सितंबर को वह अपनी दो सहेलियों के साथ कलियासोत डेम घूमने आई थी। शाम करीब 7 बजे तीनों घर लौट रही थीं, तभी कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के गेट के सामने चार युवकों ने उन्हें रोककर अश्लील छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी और भाग गए। युवती ने घर जाकर घटना परिजनों को बताई। वे उसे लेकर निशातपुरा थाने पहुंचे। निशातपुरा पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ जीरो पर छेड़छाड़, तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कर लिया। मंगलवार को केस डायरी चूना भट्टी थाने भेज दी गई। चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक इस मामले में युवती के बयान दर्ज किए जाना है। उसके द्वारा बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी।