भोपाल। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सी.एल सिंह बघेल जी ने आम अध्यापक की लडाई में शिक्षा विभाग में सिविलियन के साथ वेतन विसंगती दूर करने की मांग का पूरा समर्थन दिनांक १३/९/१५ से ही धरना स्थल से पहले दिन से ही दिया है। जिसमें संघ के कार्य. प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे, महामंतरी दिग्विजय सिंह असीम शर्मा जगदीश ठाकुर देवेश पवन शरमा. आदि पदाधिकारी तथा कई जिला. ब्लाक अध्यक्ष के साथ धरना स्थल पर पहुचें तथा संघ द्वारा हमारे सभी पदाधिकारी भी सभी जिलो में ब्लाक में आजाद संघ को अपना समर्थन दे रहे है. तथा इसमें संघ से जुडे जिलाध्यक्ष कार्य करता निरंतर भोपाल संभाग से अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर आंदोलन को मांग पूरी होने तक करते रहेगे!कल दिनांक १७/९/१५ को पुन; सभी प्रदेश पदाधिकारी और हमारा संयुक्त मोर्चा अनशन स्थल पर पहुंच कर आम अधयापक की लडाई मे पूरी तरह साथ है और अपना समर्थन निरंतर अधयापक हित में देता रहेगा. !
प्रान्तीय प्रवक्ता
असीम शर्मा
मो न.९६६९९६६०१०
अधयापक संविदा शिक्षक संघ म.प्. भोपाल.