भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर एवं मध्यप्रदेश के आम अध्यापक साथियो के समर्थन के आदेश को सर्वोपरी मानते हुए एवं श्री भरत पटेल के द्वारा जलाई गई मशाल को उसके निर्धारित लक्ष्य तक पहुचाने के पुनीत कार्य को अपना सहयोग व नैतिक समर्थन देने के लिए आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की सम्पूर्ण टीम दिनांक 18/09/15 को दिन के 1 बजे शाहजहानी पार्क पहुच कर आम अध्यापक आन्दोलन में अपना नैतिक सहयोग व समर्थन प्रदान करेगी।
आम अध्यापक संघ अपने समस्त जाबांज साथियो व मध्यप्रदेश के समस्त जाबांज आम अध्यापक साथियो से आह्वान करता है की भरत भाई के द्वारा शुरू किये आन्दोलन को उसके अंत परिणाम तक पहुचाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 18/9/15 को अपनी उपस्थिति भोपाल में सुनिश्चित करे व अपने हक़ की संयुक्त लड़ाई का हिस्सा बन एक एतिहासिक इतिहास की इबारत लिखे ।
विनीत-मुश्ताक खांन, विश्वेश्वर झारिया,चन्द्र प्रकाश उसराठे, वीरेंद्र पटेल,देवी सिंह, अवधेश साहू, आरिफ खान, विनोद माधव शर्मा, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, मनीष यादव, विशाल बोहोरे, प्रेम नारायण पाण्डेय, एवं अन्य साथी।
महिला मोर्चा-पुष्पलता सेन, साधना खरे, ललित़ा पाल, संजुबाला, भावना व्यास, पूनम श्रीवास्तव, शोभना जी व अन्य।