भोपाल। खरगौन के सरकारी अस्पताल से रहस्यमय ढंग से लापता नर्स मंगलवार रात 8 बजे सीहोर रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिली। रेलवे पुलिस ने उसे हमीदिया अस्पताल में दाखिल कराया, जहां बुधवार रात को उसकी मौत हो गई।
रेलवे पुलिस के मुताबिक सीहोर के प्लेटफार्म नंबर-2 पर बुधवार रात को एक युवती बेहोश मिली थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। रेलवे पुलिस ने उसे सीहोर के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई। टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी पहचान बारेला खरगौन निवासी 24 वर्षीय संगीता पुत्री लक्ष्मण के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह खरगौन के सरकारी अस्पताल में नर्स थी और मंगलवार सुबह 9 बजे अचानक लापता हो गई थी। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। शाम 7 बजे उसने अपने भाई से फोन पर बात की थी। भाई को उसने बताया था कि में काफी दूर आ चुकी हूं। साथ ही कहा कि यदि मेरी मौत होती है, तो उसका जिम्मेदार गोविंद होगा। इसके बाद वह सीहोर स्टेशन पर बेहोश मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।