भोपाल। व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी निवासी ग्वालियर को व्यापमं घोटाले में संदिग्ध एक डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी दी है। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आईडी चौरसिया के बारे में आशीष ने एक आरटीआई लगाई है। इसी संदर्भ में डॉक्टर चौरसिया ने यह धमकी दी।
झांसी रोड थानाक्षेत्र स्थित नाका चन्द्रवदनी गली नंबर 5 निवासी आशीष चतुर्वेदी व्यापमं फर्जीवाड़े का खुलासा करने वालों में जाने जाते हैं। आशीष ने कुछ दिन पहले गांधी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व सर्जन डॉ. आईडी चौरसिया की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए एक आरटीआई लगाई थी। उन्होंने इस नियुक्ति को फर्जी बताते हुए इसके पीछे एक मंत्री व हाईप्रोफाइल लोगों के रैकेट की आशंका व्यक्त की थी। इसी संबंध में बुधवार को जब आशीष अपने घर पर थे तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले खुद को डॉ. आईडी चौरसिया बताते हुए कहा कि यदि आरटीआई वापस नहीं ली तो अच्छा नहीं होगा। वह उसे देख लेंगे या किसी से कुछ भी करवा सकते हैं। धमकी भरे कॉले को गंभीरता से लेते हुए आशीष ने मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देते हुए तत्काल झांसी रोड थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।