अशोक नगर। यहां चल रही जिला स्तर विज्ञान प्रदर्शनी एक छात्रा की मौत का सबब बन गई। दरअसल इस छात्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल को प्रस्तुत किया था लेकिन स्कूल के ही तीन शिक्षकों ने छात्रा के मॉडल को फ्लॉप बताते हुए उसके साथ बदसलूकी की। छात्रा इससे इतनी आहत हुई कि उसने खुदकुशी कर ली।
ये वाकया हुआ है पूनम शर्मा के साथ। पूनम के पिता भी उसी स्कूल में शिक्षक है। जिस स्कूल में वो पढ़ती है। पूनम ने बड़े ही उत्साह से सोलर कुकर का मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए तैयार किया था। जिसका प्रेजेंटेशन भी उसने कलेक्टर और विधायक को दिया था लेकिन उसके स्कूल के तीन शिक्षक जीतेंद्र यादव, उजागर यादव और दयाराम मौर्य ने उसके मॉडल को खारिज कर दिया और उसके मॉडल की बेहद बुराई की जिससे पूनम आहत थी और उसने पूनम ने जहर खा लिया।
वहीं पुलिस ने पूनम के मृत्यु पूर्व बयान दर्ज किए है। जिसमें उसने तीनों शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया है। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए आयोजित की जाती है। शिक्षकों का दायित्व है कि वो, छात्रों को प्रोत्साहित करे लेकिन इन तीन शिक्षकों ने एक छात्रा को ना केवल हतोत्साहित किया बल्कि उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने अपनी जान दे दी।