भोपाल। विश्व आत्महत्या दिवस के मौके पर एनसीआरबी की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में हर रोज तीन लोग मामूली बात पर आत्महत्या कर रहे हैं।
- साल 2014 में भोपाल में 1064 लोगों ने सुसाइड किया।
- इनमें 630 पुरुष और 434 महिलाएं शामिल हैं।
- 2015 के जून माह तक 284 लोग जान दे चुके हैं।
- सुसाइड करने वालों में आधी से ज्यादा उम्र 15 से 30 साल है।
- वर्ष 2014 में प्रदेशभर से 108 पर आए कॉल में से 11.9 फीसदी भोपाल के तनावग्रसत युवाओं के थे।
- जबकि दूसरे नंबर पर स्थिति इंदौर की है। यहां से 9.3 युवाओं में तनाव की स्थिति में कॉल किए।
- इसके अलावा सागर में 6.3, जबलपुर में 5.8 और ग्वालियर में 5.5 फीसदी सुसाइड के मामले साल 2014 में आए थे।