भोपाल। मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने राजधानी में उनके कार्यालयों के स्थानांतरण का विरोध दर्ज कराया है। इस संदर्भ में उन्होंने विभागीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। पढ़िए क्या लिखा है इस ज्ञापन में:
प्रति,
माननीय मंत्री महोदय,
लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभाग,
मध्यप्रदेश शासन भोपाल।
विषयः-लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभाग के कार्यालयों को अन्यंत्र स्थानांतरित किये जाने के संबंध में।
दिनांक 09.09.2015 को संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभाग की लगभग 5 एकड़ भूमी छप्भ्त्ड के लिये प्रस्तावित की गई है। वर्तमान में इस भूमी पर लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभाग के चार खण्ड कार्यालय एवं दो उपखण्ड कार्यालय लग रहे हैं तथा केन्द्रीय कर्मषाला एवं विभागीय सामग्री रखने हेतु केन्द्रीय भण्डार गृह भी है।
यहाँ पर जल प्रदाय से संबंधित सामग्री एवं मशीनें रखी जाती हैं तथा यह कार्यालय वर्ष 1970 से कार्यरत है एवं सुदूर ग्रामीण श्रेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य संपादित करता है। बिना लोक स्वास्थ्य याँत्रिकीय विभाग की जानकारी में लाये यह भूमी छप्भ्त्ड के लिये सामाजिक न्याय एवं आर्थिक मंत्रालय को आवंटित कर दी गई है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। आपसे निवेदन है कि यह कार्यवाही तत्काल रूकवाने का कष्ट करें, ताकि यह सभी कार्यालय सुचारू रूप से जल प्रदाय जैसे महत्वपूर्ण कार्य निर्बाद्ध रूप से संपादित कर सकें।