भोपाल। नरसिंहपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर तेंदूखेड़ा थाना के ग्राम बिल्गुआ पुलिया के पास सड़क हादसे में भोपाल निवासी युवा कांग्रेस नेता रवि शर्मा(38) की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, निवासी होशंगाबाद रोड भोपाल अपने साथियों के साथ मैहर जा रहे थे। वे सभी इनोवा कार 04 BE 0319 में सवार थे। कार रात 3 बजे पुलिया पर पलट गई। कार रवि चला रहे थे। हादसे में लोकेश, अरविन्द पांडे व निर्भय गम्भीर रूप से घायल हो गए।