बेटी के हाथ पैर बांधकर पलंग के नीचे डाल देता था

Bhopal Samachar
इंदौर। मेरा दामाद बड़ा लालची था। आए दिन बेटी को पीटता था। मुझे पता चला कि वह दहेज के लिए बेटी के दोनों हाथ-पैर बांधकर रातभर पलंग के नीचे रखता था। सुबह फिर पीटता था। दामाद इतना निर्लज्ज था कि बच्चों को दिए गए गोली-बिस्किट्स के पैसे भी छीन लेता था। उसे तो फांसी देना चाहिए।

यह बयान श्रद्धा जाट के पिता गिरीश देसाई ने सीएसपी को दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा का पति इतना क्रूर है कि कुछ कहा नहीं जा सकता। उसने मां को बताया था कि उसका पति शराबी है। आए दिन रुपयों की मांग करता है। रात में आकर मारपीट करता है।

बाथरूम में बंद कर देता था
गिरीश देसाई के अनुसार, दामाद योगेश बेटी के हाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर देता था। उसकी मदद भाई कालू और उसकी देवरानी करती थी।

बच्चों के पैसे भी छीन लेता था
बेटी श्रद्धा जब भी घर आती थी तो हम उसे खर्चे के लिए 2-3 हजार रुपए दे देते थे। श्रद्धा जब भी बेटे की चॉकलेट या गोली लेने के लिए जाती थी तो योगेश पैसे छीनकर उसे पीटता था। कई बार वह बेटे को भी इतना पीटता था कि उसकी पीठ पर निशान पड़ जाते थे। हमने भी एक बार पुलिस की शरण ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

ग्वालियर गया होगा
श्रद्धा के पिता को शंका है दामाद योगेश ग्वालियर गया होगा। वहां उसके भाई का ससुराल है। उधर, श्रद्धा आत्महत्या कांड में उसकी मां अनीता और भाई यतीश ने भी सीएसपी को बयान दर्ज कराए।

श्रद्धा पर होगा हत्या का केस दर्ज
वहीं अन्नपूर्णा सीएसपी आरएस घुरैया ने बताया कि फिलहाल हमने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक दो दिन में दोनों बच्चों की हत्या के मामले में श्रद्धा पर केस दर्ज होगा। हमने अभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पति सहित बाकी की तलाश जारी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!