एकजुट हुए अध्यापक: स्कूलों में तालाबंदी

Bhopal Samachar
मंडला। आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले जिले भर के अध्यापकों ने 10 सितम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर जिला और ब्लाक मुख्यालय के धरना स्थलों पर उपस्थित हुये। डाइट में प्रशिक्षण ले रहे 80 अध्यापकों ने एबीएल प्रशिक्षण का बहिष्कार कर धरना में उपस्थित हुये इसी प्रकार इंस्पायर एवार्ड में बच्चों के साथ माडॅल लेकर आए 80 अध्यापकों ने भी विज्ञान प्रदर्शनी का बहिष्कार करके आये और धरना में शामिल हुये।

म.प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष असीम गौतम और सचिव विवेक शुक्ला ने जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। जिला मुख्यालय में डी.के.सिंगौर,संजीव वर्मा आशीष वाजपेयी,शिवम मिश्रा संतोष सोनी उदयकांत अवस्थी अमित श्रीवास्तव,पी.एल.सिंगौर तीरथ चन्द्रौल, सुनील नामदेव संजीव दुबे की अुगवाई में धरना का कार्यक्रम चला।

बीजाडाण्डी ब्लाक में गंगाराम यादव के नेतृत्व में 150 अध्यापक धरना में शामिल हुये,नैनपुर ब्लाक के अध्यापकों ने स्कूल स्कूल घूमकर अध्यापकों से सामूहिक अवकाश का आवेदन भराया। नारायणगंज में अजय मरावी और उमेश यादव की अगुवाई में 162 अध्यापक सम्मिलित हुये और 25 स्कूलों में ताला बंदी हुई जिसमें  मण्डला ब्लाक के 315 अध्यापकों ने जिला मुख्यालय के धरना में शामिल हुये।

घुघरी ब्लाक में सागर पटेल की अगुवाई में 150 अध्यापक धरने में शामिल हुये। मोहगावं ब्लाक में राकेश जायसवाल और दीपक कछवाहा के नेतृत्व में 60 अध्यापक शामिल हुये। बिछिया में अशोक वाजपेयी और दिनेश गोयल के नेतृत्व में धरना चला और 181 अध्यापक शामिल हुये। निवास में राजकुमार रजक और सुनील दुबे के नेतृत्व में सामूहिक अवकाश के फार्म भराये। मवई ब्लाक में नंदकिशोर मार्को माखन चैहान बसंत वारेश्वर और कन्हैया श्रीवास की अगुवाई में 115 अध्यापक धरना दिये। घुटास में कौशला धीश पटेल  मंगलगंज में दिनेश काण्ड्रा अंजनिया में मंशाराम झारिया और संजीव पटेल की अगुवाई में अध्यापक एक़ित्रत हुये। जिला मुख्यालय में एकत्रित अध्यापकों ने सभा का आयोजन कर जमकर भाषणबाजी की और अपने खिलाफ हो रहे शोषण पर सरकार को जमकर कोसा। शाम 4.30बजे अध्यापकों ने रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि अंतरिम राहत की चैथी किस्त सितम्बर 2015 में ही दी जाये साथ ही अध्यापक संवर्ग का 2015 में शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाये।

इन स्कूलों में हुई ताला बंदी
मवई ब्लाक में प्रा.शा.सुभरिया,मा.शा.सुभरिया,प्रा.शा.जंगल टोला,प्रा.शा.खिरका टोला,प्रा.शा.वनग्राम,कन्या प्रा.शा.लिमरूआ,प्रा.शा.डुंगरिया,प्रा.शा. सांगवा,प्रा.शा.सुरजपुरा,मा.शा.सुनहरामाल में ताला बंदी रही।जन शिक्षा केन्द्र मंगलगंज में मा.शा.परतला,मा,शा,गठार,मा.शा.भावल,प्रा.शा.करखेटोला,प्रा.शा.पटपर टोला, प्रा.शा. बजरंग टोला, प्रा.शा. भावल,जन शिक्षा केन्द्र जहरमउ में शि.गा.शा.बकरकटा, शि.गा.शा.खिरका टोला,शि.गा.शा.बर्रा टोला, शि.गा.शा.केवलारी टोला, शि.गा.शा.आवासटोला जैदेपुर,शि.गा.शा. वनग्राम मुर्गाटोला, शि.गा.शा.सिंगारपुर, शि.गा.शा.दखनीटोला, मा.शा. पीपरटोला, जनशिक्षा केन्द्र इन्द्री में शि.गा.शा.कूम्हीटोला,शि.गा.शा. बांगाटोला,कन्या प्रा.शा. तिलई, खेरमाई तिलई,नवीन प्रा.शा.सिलवानी,मा.शा. सिलवानी,प्रा.शा.धनौरा

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!