जानिए गोल्ड बांड स्कीम के बारे में सबकुछ

Bhopal Samachar
क्या हैं गोल्ड बांड स्कीम योजना: इसमें बांड दिये जायेंगे जो कि 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम एवम 100 ग्राम सोने के होंगे। जिसमे ग्राहक एक साल में 500 ग्राम सोने के बराबर बांड खरीद सकता हैं। इसके बदले में सरकार द्वारा ब्याज दिया जायेगा जो कि सोने की कीमत के अनुसार होगा।

गोल्ड बांड स्कीम योजना तारीख:
इस योजना के बारे में 9 सितम्बर को सभी के सामने रखा गया जिसमे वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया हैं कि यह बांड स्कीम आने वाले समय में बैंक में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा यह योजना 2016-17 के बजट में शामिल की जाएगी।

कहाँ उपलब्ध होंगे गोल्ड बांड :
ग्राहकों को यह बांड बैंक, पोस्ट ऑफिस, NBFC एवम एजेंट के जरिये मिलेगा। यह बांड पेपर एवम डीमेट दोनों फॉर्म में उपलब्ध होंगे।

गोल्ड बांड स्कीम योजना मुख्य बिंदु:
इसमें 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम एवम 100 ग्राम सोने के तुल्य बांड सम्मिलित हैं।
एक वर्ष में ग्राहक 500 ग्राम सोने के तुल्य गोल्ड बांड ले सकता हैं।
इन बांड के लिए सरकार RBI को गारंटी देगी एवम बांड भारत सरकार के नाम से उपलब्ध होंगे।
इन बांड पर सोने के मूल्य के अनुसार ब्याज दिया जायेगा एक निश्चित अवधि बाद सरकार इन ब्याज दरो को बदल भी सकती हैं।
इस बांड की अवधि (लॉक-इन-पीरियड)5 से 7 वर्ष तय की गई हैं।
लॉक-इन- पीरियड के पहले रूपये धन राशी निकाली जा सकती हैं।
गोल्ड बांड को एक से दुसरे के नाम ट्रान्सफर किया जा सकता हैं।
यह बांड डीमेट और पेपर दोनों पर मिलेंगे।
इन बांड पर सामान्य टैक्स प्रणाली लागु होगी।

Benefits Of Gold Bond Scheme Yojana
गोल्ड बांड स्कीम योजना के फायदे :
इस योजना से सोने का सही उपयोग होगा जिससे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा जिससे देश का विकास होगा।
सोने का आयात कम होगा।
विदेशी मुद्रा संरक्षण में मदद मिलेगी।
इससे बाजारी स्थिती सामान्य होगी व्यक्ति अपनी सम्पति से धन कम सकेगा।
इन बांड पर ग्राहक लोन अर्थात ऋण भी ले सकता हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!