गिजवार/सीधी। अदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त केके पाण्डेय ने प्री मैटिक छात्रावास गिजवार के अधीक्षक यज्ञभान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया की अधीक्षक यज्ञभान सिंह के विरूद्ध छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने मारपीट तथा मीनू के अनुसार छात्रों को भोजन न दिये जाने की शिकायत मिल रही थी। छात्रों ने आरोप लगाया था कि अधीक्षक नशे में रहता है और उनके साथ मारपीट भी करता है।
इस मामले को भोपाल समाचार में प्रमुखता से उठाया गया था। इसी के बाद कार्रवाई हुई।
भोपाल समाचार में प्रकाशित खबर पढ़ने के नीचे क्लिक करें