इंदौर। व्यापमं व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद रॉय को सीएम हाउस बुलाकर घूस आॅफर करने के मामले में शिवराज सिंह चौहान लगतार चुप्पी साधे हुए हैं। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा था कि इसका जवाब कोर्ट में देंगे, लेकिन कोर्ट में शिवराज ने जवाब पेश नहीं किया।
डॉ राय ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में तीन आवेदन लगाए जिसमें सीएम के इशारे पर सैलरी रोकने का आरोप है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम को पक्षकार बनाने के साथ यह मांग की कि शिवराज सिंह चौहान शपथ पत्र देकर उन पर लगे आरोपों का जवाब दें। इस मामले में सरकार की ओर जवाब के लिए समय मांगा गया है।
याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने कहा कि जवाब सीएम ही दें, किसी और का जवाब स्वीकार हम स्वीकार नहीं करेंगे। इस मामले में कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह में जवाब नहीं आया तो कोर्ट द्वारा विपरीत निष्कर्ष अथवा प्रतिकूल अनुमान निकाला जायेगा। अगली सुनवाई 18 सितम्बर को होगी।