प्रिय शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन
महोदय,
आपने बड़े जोरशोर के साथ मप्र में ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम की शुरूआत की थी, परंतु यह पूरी तरह से फेल हो गया है। जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में भी घंटों लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। यह पूरी तरह से थका देने वाला है और इस दौरान हर खासोआम 'शिवराज' को दिल से कोसता है।
मप्र के छोटे शहरों के हालात तो और भी ज्यादा बुरे हैं। रिकार्ड उठाकर देख लीजिए, एक एक रजिस्ट्री में सुबह से शाम हो जाती है। हालात यह हो गए हैं कि फटाफट रजिस्ट्रियां कराने वाले वकील भी अब ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम के नाम से घबराने लगे हैं।
इसका मुख्य कारण यह है कि बिना ट्रायल और होमवर्क के ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम को शुरू कर दिया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम के तकनीकी विशेषज्ञों से बड़ा मूर्ख कोई हो ही नहीं सकता, जिन्होंने पूरी सिस्टम ही तबाह कर डाला है। उन्हें मालूम ही नहीं कि सर्वर पर कितना लोड आने वाला है। तकनीकी खामियों की वजह से हर रोज विवाद हो रहे हैं और अंतत: लोग 'शिवराज सिंह चौहान' के नाम को कोसते हैं।
बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम को तुरंत प्रभाव से रोक दें एवं दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम शुरू करने से पहले पूरी तैयारी कर लें। यह जरूर देख लें कि अशोकनगर और अलीराजपुर या दतिया जैसे जिलों में जहां आॅप्टिकल फाइवर लाइन भी नहीं है, क्या ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम चल पाएगा।
बेवजह जनता को परेशान करने का क्या फायदा
राकेश सिंह
एक पीड़ित